मुक्केबाजी : प्रेसीडेंट्स कप में मैरी कॉम, अनंत और नीरज ने जीते स्वर्ण


छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया. मैरी कॉम ने इंडोनेशिया में चल रहे 23वें प्रेसिडेंट्स कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में महिलाओं के 51 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया.

मैरी कॉम ने रविवार 28 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया की अप्रैल फ्रैंक को करारी शिकस्त देकर गोल्ड पर कब्जा किया. मैरी के अलावा भारत के ही अनंत प्रह्लाद और नीरज स्वामी ने भी अपने वर्ग में गोल्ड हासिल किया.

मई में इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाली मैरी कॉम ने टूर्नामेंट के 51 किलोग्राम भार वर्ग में फ्रैंक को 5-0 से शिकस्त दी. मैरी कॉम ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद ट्विटर पर लिखा,

“प्रेसिडेंट्स कप इंडोनेशिया में यह गोल्ड मेडल मेरे लिए और देश के लिए है. जीतने का मतलब है कि आपने औरों से अधिक मेहनत की है. मैं कोच और सपोर्टिंग स्टाफ को धन्यवाद देती हूं.”

मैरी कॉम के अलावा नीरज स्वामी ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया. नीरज ने 49 किग्रा वर्ग के फाइनल में फिलिपिंस के एस मकादो जूनियर को 4-1 से मात दी. नीरज के करियर का यह पहला पदक है.

इसके अलावा अनंत प्रहलाद भी स्वर्ण पर कब्जा करने में सफल रहे. अनंत ने 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में अफगानिस्तान के एस रहमानी को 5-0 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इनके अलावा महिलाओं के 60 किलो वर्ग में सिमरनजीत कौर ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *