मुर्तजा ने खुद को बीसीबी के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखा


बांग्लादेश के वनडे कप्तान मशर्रफे मुर्तजा ने राष्ट्रीय टीम के साथ अपने अनुबंध को खत्म कर दिया है। इससे अब उनके संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गई है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, मुर्तजा ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कल तक मैं केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा था, लेकिन अब नहीं हूं।”

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने पत्रकारों से कहा कि मशर्रफे अब अनुबंधित खिलाड़ियों के रूप में अपना अनुबंध आगे जारी नहीं रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

बांग्लादेश के लिए 217 वनडे मैच खेलने वाले मुर्तजा ने हालांकि कहा है कि वह लंबे समय तक खेलना जारी रखना चाहेंगे। उन्होंने कहा, “मेरा हमेशा से मानना रहा है कि बीसीबी क्रिकेटरों का मां-बाप है। मुझे बड़ी पार्टी देने के लिए मै बीसीबी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, लेकिन मुझे इसमें ज्यादा रुचि नहीं है।” 36 साल के मुर्तजा ने बांग्लादेश के लिए 36 टेस्ट और 54 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *