मोदी को यूएई का उच्च नागरिक सम्मान ‘जाएद मेडल’ 

संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ज़ायेद मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की है।

इसकी घोषणा यूएई के राष्ट्रपति शेख़ ख़लीफ़ा बिन ज़ायेद अल नहयान ने की।

यूएई की सरकारी न्यूज़ एजेंसी डब्ल्यूएएम के अनुसार, “ये सम्मान दोनों देशों के बीच रिश्तों और रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने के लिए दिया गया है।”

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाह्यान ने ट्वीट कर कहा है, “भारत के साथ हमारी ऐतिहासिक और व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जिसके पीछे मेरे परम मित्र नरेंद्र मोदी का बहुत योगदान है, जिन्होंने इन रिश्तों को और मज़बूत किया है।”

यूएई का यह अहम सम्मान ज्यदातार पी-5 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को मिला है लेकिन पीएम मोदी का नाम अब इस अहम लीग में शुमार हो गया है। यह सम्मान दोनों देशों के रिश्तों में आई मजबूती और विश्वास को दर्शाता है। हाल के वर्षों में व्यापारिक रिश्ते में ही नहीं बल्कि सामरिक क्षेत्र में भी यूएई के साथ भारत की भागीदारी बढ़ी है। दोनों देश आपसी हित के जुड़े क्षेत्रों में आपसी सहभागी बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *