युवाओं के लिए कैरियर काउन्सलिंग पर बड़ी कार्यशाला आयोजित

राजस्थान(भरतपुर) – अपनी लाइफ में हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन सभी को एक जैसी सफलता मिले ये जरूरी तो नही ।

जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही करियर चुनना।

लेकिन अक्सर देखा गया है कि छात्र इस बात को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहते है कि हम किस फील्ड का चुनाव करें और किसका नही ।

अगर आप भी उन लोगों में से है जो करियर को लेकर कंफ्यूज है तो इसका एक ही समाधान है वक्त रहते करियर काउंसलर की मदद ले ली जाएं।

एक करियर काउंसलिंग आपको आपकी योग्यता और इंट्रेस्ट के आधार पर करियर फील्ड का चुनाव करने में मदद करता है।

एक सही करियर का चुनाव आपके न सिर्फ आपके सभी सपने पूरे कर सकता है बल्कि जिंदगी में आप जो बनना चाहते है वो बन भी सकते है। हमारा कहना है कि हर छात्र को अपनी लाइफ में करियर काउंसर की मदद लेनी चाहिए क्योंकि बाद में पछताने से अच्छा है पहले ही सोच लिया जाए।

एक करियर काउंसलर कैसे एक छात्र के उज्जवल भविष्य में अहम भूमिका निभाता है। इस मुद्दे पर डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन ने कार्यशाला आयोजित की।

इस कार्यशाला में बताया गया कि कैसे बिना किसी डर और घबराहट के छात्र जीवन मे आगे बढ़ सकते है और अपना मुकाम हासिल कर सकते है जो उनके जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है ।

इसी के माध्यम से ही ओरो को अपनी तरफ़ आकर्षित किया जा सकता है और युवाओ के लिए मार्गदर्शक बना जा सकता है बिना काउंसलर के किसी भी युवा को सही मार्गदर्शन मिलना इतना आसान नही जितना हम सोचते है या लोगो से सुनते है इसलिए आज सिहावली स्पोक सेंटर पर युवा और युवतियों के लिए कैरियर काउंसलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें 60 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और लगभग सभी ने बताया कि हमारे यहाँ इस तरह की कार्यशाला नही होती है जो यहाँ के युवाओं के लिए बेहद जरूरी है ताकि वो सही मार्गदर्शन में चल कर आगे बढ़ सके । आज दुनिया तेजी से डिजिटिलाइजेशन की तरफ जा रही है लेकिन हमारा एरिया अभी भी बहुत सी चीजो में बहुत पीछे है जिसके लिए पिछले 2 साल से डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन राजस्थान के भरतपुर जिले में बेहतरीन कार्य कर रही है ।

आज इसी मोके पर बतौर काउंसलर रुकमुद्दीन (BSW, MSW, MA Socio) साहब दिल्ली से आये जिन्होंने ग्रामीण युवाओ को बेहद ही शालीन अंदाज में कैरियर टिप्स दिये जिससे सभी युवा बेहद खुश थे जिस पर युवाओ ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम होते रहने चाहिए ताकि युवाओं को बेहतर रास्ता मिल सके ।

इस मौके पर संस्था के प्रोजेक्ट ऑफिसर मो आरिफ़ टाई ने भी सभी युवाओ को संस्था व प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया व डॉ अरशद ने भी सभी को स्मार्टपुर प्रोजेक्ट के माध्यम से हो रहे बदलाव के बारे में बताया और कहा कि हमारे इस पिछडे एरिया में कोई ओर संस्था कार्य नही करती है ।

यहाँ स्मार्टपुर प्रोजेक्ट के माध्यम से बहुत बड़े स्तर पर फायदा हो रहा है । लोकल स्मार्टपुर टीम संयोजक सालिम, असलम, अजरुद्दीन, मदन लाल, अतैय्या, सुरेंद्र कुमार, वसीम, जावेद साहब, अताउल्लाह झंझार, सेकूल, खालिद खेड़ाका, अनीस व अन्य सहयोगी , ग्रामीण, युवा , युवतियां और जिम्मेदार मौजूद थे ।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *