रिलायंस जियो का मुनाफा 64.7 फीसदी बढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) का शुद्ध लाभ 9.8 फीसदी बढ़कर 10,362 करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि कच्चे तेल के शोधन और पेट्रोरसायन कारोबार के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद खुदरा और दूरसंचार क्षेत्र का कारोबार बढऩे से उसका शुद्ध लाभ बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 9.8 फीसदी बढ़कर 10,362 करोड़ रुपये यानी 17.5 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 9,438 करोड़ रुपये यानी 15.9 रुपये प्रति शेयर रहा था। कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 6.50 रुपये लाभांश देने की सिफारिश की है।

चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 19.4 फीसदी बढ़कर 1.54 लाख करोड़ रुपये रही। कंपनी के खुदरा कारोबार का मुनाफा 77 फीसदी बढ़कर 1,923 करोड़ रुपये और दूरसंचार क्षेत्र का मुनाफा 78.3 फीसदी बढ़कर 2,665 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2018-19 की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 39,588 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड संचयी शुद्घ मुनाफा कमाया है। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की संचयी आय इससे पिछले वित्त वर्ष के 4.30 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 44.6 फीसदी बढ़कर 6.22 लाख करोड़ रुपये रहा। नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान हमने कई कीर्तिमान हासिल किए हैं। रिलायंस रिटेल 1 लाख करोड़ रुपये आय के कीर्तिमान को पार कर गई, वहीं रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 30 करोड़ के पार पहुंच गई। हमारे पेट्रोरसायन कारोबार ने अब तक की सर्वाधिक कमाई अर्जित की है।’ उन्होंने कहा कि रिलायंस ने पिछले पांच साल में अपनी कर पूर्व मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ाकर 92,656 करोड़ रुपये कर लिया। रिलायंस के रिटेल कारोबार का मुनाफा चौथी तिमाही में 77.1 फीसदी बढ़कर 1,923 करोड़ रुपये रहा।

जियो का मुनाफा 65 फीसदी बढ़ा

कंपनी का दूरसंचार कारोबार रिलायंस जियो का शुद्घ मुनाफा 31 मार्च 2019 को खत्म हुई तिमाही में 64.7 फीसदी बढ़कर 840 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 510 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में जियो का राजस्व 55.8 फीसदी बढ़कर 11,106 करोड़ रुपये रहा, जो 2017-18 की समान तिमाही में 7,128 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष के दौरान जियो का मुनाफा 4 गुना बढ़कर 2,964 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 723 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2018-19 में जियो की परिचालन आय 92.7 फीसदी बढ़कर 38,838 करोड़ रुपये रही, जो 2017-18 में 20,154 करोड़ रुपये थी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *