रोहित ने टेस्ट औसत के मामले में ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा


भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को कम से कम 10 पारी खेलने वाले बल्लेबाजों के बीच घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बल्लेबाजी औसत के मामले में महान बल्लेबाज सर डान ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में यहां 212 रन बनाने वाले रोहित का 18 पारियों में औसत 99.84 है जो स्वदेश में टेस्ट क्रिकेट में घरेलू सरजमीं पर किसी भी खिलाड़ी का सर्वोच्च औसत (न्यूनतम 10 पारी) है। रोहित ने अब तक 18 पारियों में 1298 रन बनाए हैं। इससे पहले रिकार्ड ब्रैडमैन के नाम दर्ज था जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर 50 पारियों में 98.22 की औसत से 4322 रन जोड़े थे। रोहित साथ ही सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में दोहरे शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। रोहित ने 50 ओवर के प्रारूप में तीन दोहरे शतक जड़े हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *