लोकसभा के शीतकालीन सत्र में 116 फीसदी कामकाज


लोकसभा के शीतकालीन सत्र में 116 फीसदी कामकाज (प्रोडक्टिविटी) हुआ है, जो पिछले मानसून सत्र की तुलना में सबसे अधिक रहा है। इस दौरान सदन की कार्यवाही ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी ‘रेप इन इंडिया’ के बाद हालांकि सदन में शुक्रवार को सत्तापक्ष द्वारा हंगामा किए जाने के बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित भी करना पड़ा। 18 नवंबर को शुरू हुए शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की 20 बैठकें हुईं और इसकी कार्यवाही 130 घंटे 45 मिनट तक चली। इस दौरान सदन में कामकाज 116 फीसदी रहा, जो काफी बेहतर स्ट्राइक रेट कही जा सकती है। सत्र के दौरान सार्वजनिक महत्व के कुल 364 मामले उठाए गए, जिनमें से 121 सदन में उठाए गए और 243 सदन पटल पर रखे गए। एक प्रेस वार्ता में राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी पर संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि वह वर्षो से सदन में हैं और यह पहली बार है, जब लोकसभा अध्यक्ष समापन भाषण दे रहे थे और उन्हें परेशान किया गया। उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

राहुल गांधी का ‘रेप इन इंडिया’ बयान सभी महिलाओं का अपमान है।” उन्होंने राहुल गांधी की ओर से कांग्रेस पार्टी से माफी की मांग करते हुए कहा, “मुझे पूरा यकीन है और विश्वास है कि राहुल गांधी को कोई समझ नहीं है, इसलिए वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। कांग्रेस पार्टी के पास कुछ समझ है, इसलिए उसकी अध्यक्ष या पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को इस संबंध में खेद व्यक्त करना चाहिए।” उन्होंने कहा, “यह निंदनीय है। वे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को क्या संदेश देना चाहते हैं? उनकी ‘रेप इन इंडिया’ टिप्पणी उस लिहाज से बेहद अपमानजनक है, जब प्रधानमंत्री ‘मेक इन इंडिया’ के बारे में बात कर रहे हैं।” राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग कर रही भाजपा ने सदन में हंगामा किया तो लोकसभा अध्यक्ष को सदन कुछ देर के लिए दो बार स्थगित करना पड़ा, जबकि इसके बाद अनिश्चितकाल के लिए ही सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

राहुल गांधी ने झारखंड के गोड्डा जिले में गुरुवार को एक रैली के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कथा था, “प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ की शुरुआत की थी, लेकिन आजकल यह ‘रेप इन इंडिया’ हो गया है।” यह मुद्दा संसदीय मामलों के राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने भी जोरशोर से उठाया। इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी सहित भाजपा सदस्यों ने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा। सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए बिरला ने कहा कि सदन ने कुछ प्रमुख विधेयकों को पारित किया है, जिनमें नागरिकता (संशोधन) विधेयक, एसपीजी (संशोधन) विधेयक, चिट फंड (संशोधन) विधेयक, और शस्त्र (संशोधन) विधेयक शामिल हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *