लोकसभा चुनाव: 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। आज सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसके साथ ही निम्न सदन की 543 में से 542 सीटों पर लोकतंत्र का यज्ञ पूरा हो जाएगा। गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के पटना में सीएम नीतीश कुमार ने डाला वोट।

मोदी की किस्मत तय करेगी काशी

इस चरण में सबसे चर्चित सीट खुद उत्तर प्रदेश की वाराणसी (काशी)है। इस सीट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रत्याशी हैं। उनके खिलाफ महागठबंधन ने शालिनी यादव और कांग्रेस ने अजय राय को मैदान में उतारा है। मोदी की इस सीट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रचार किया है।

बंगाल में सुरक्षा कड़ी : पश्चिम बंगाल में पिछले चरणों में हुई हिंसा और कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान आगजनी के मद्देनजर आयोग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। नौ सीटों पर होने वाले मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 710 टुकड़ियों को तैनात किया गया है। झारखंड की नक्सल प्रभावित तीनों सीटों पर भी मतदान शाम चार बजे ही खत्म समाप्त हो जाएगा।

इन सीटों पर मुकाबला :सातवें चरण में उत्तर प्रदेश में 13, पंजाब में 13, पश्चिम बंगाल में नौ, बिहार और मध्य प्रदेश में आठ-आठ, हिमाचल में चार, झारखंड में तीन और चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान हो रहा है।

जिन सीटों पर मतदान होना है, वह हैं।

उत्तर प्रदेश की – महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर,चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबट्र्सगंज।

मध्य प्रदेश में जिन सीटोंपर चुनाव होना है वह हैं मध्य प्रदेश, देवास, उज्जैन, मंदसौर, खरगौन, खंडवा, धार और रतलाम

बिहार- नालंदा, पटना साहिब, पाटिलीपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद

हिमाचल प्रदेश – कांगड़ा, शिमला, मंडी हमीरपुर।

पश्चिम बंगाल- दमदम, बारासात,बशीरहाट. जयनगर,मथुरापुर, डायमंड, हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकत्ता उत्तर

झारखंड, राजमहल, दुमका, गोड्डा

चंडीगढ़- चंडीगढ़

पंजाब- गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरदीकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरुर, पटियाला, खंडूर साहिब।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *