वांग यी ने चीन अमेरिका संबंधों के लिए तीन सुझाव दिए

बीजिंग, – चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने चीन अमेरिका थिंक टैंक तथा मीडिया वीडियो कांफ्रेंसिंग मंच पर चीन अमेरिका संबंधों के कठिनाई से निकल कर सामान्य पटरी पर लौटने के लिए तीन सुझाव दिये।

सुझाव के तहत वांग यीन ने कहा कि चीन और अमेरिका वार्ता के माध्यमों को फिर शुरू करें, द्विपक्षीय सहयोग, वार्तालाप और नियंत्रण व प्रबंधन की तीन सूचियां तैयार करें और कोविड-19 महामारी के मुकाबले में सहयोग पर फोकस करें।

वांग यी ने कहा कि द्विपक्षीय क्षेत्रों और वैश्विक मामलों में चीन और अमेरिका को ऐसे सहयोग की सूची स्पष्ट करनी चाहिए, जो आवश्यक है और किया जा सकता है। यह सूची जितनी लंबी होगी, उतना अच्छा होगा। वार्तालाप की सूची में ऐसे मुद्दे सूचीबद्ध किये जाना चाहिए, जिन के बारे में दोनों पक्षों के बीच मतभेद मौजूद हैं, लेकिन वार्ता से उनका समाधान किया जा सकेगा।

नियंत्रण और प्रबंधन की सूची में जो कठिन सवाल हैं, दोनों पक्षों को मतभेद ताक पर रखकर समानता का अनुसरण करने की भावना से संबंधित सवाल का अच्छा नियंत्रण करना चाहिए ताकि द्विपक्षीय संबंधों पर उन सवालों के कुप्रभाव कम हो सकें।

वांग यी ने यह भी बताया कि चीन दूसरा अमेरिका नहीं बनेगा और बनने की संभावना भी नहीं है।

वांग यी ने इस पर भी बल दिया कि चीन कोविड-19 महामारी के मुकाबले में अमेरिका के साथ अधिक व्यापक आदान प्रदान करना चाहता है। अमेरिका को इस महामारी का राजनीतिकरण बंद कर चीन के साथ वैश्विक सहयोग बढ़ाकर बड़े देश की अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी उठानी चाहिए।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *