विश्व कप : बाबर के शतक से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दी पहली हार

विश्‍व कप 2019 के 33वें मुकाबले में पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड को टूर्नामेंट में पहली हार का स्‍वाद चखाया। पाकिस्‍तान ने बाबर आजम 101*(127) के शतक और मोहम्‍मद हफीज 68 (76) की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्‍यूजीलैंड पर छह विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही पाकिस्‍तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को बरकरार रखा है। साथ ही उन्‍होंने इंग्‍लैंड की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं।

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए न्‍यूजीलैंड की टीम ने जेम्‍स नीशम की 112 गेंद पर 97 रन की नाबाद पारी और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 64(71) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 237/6 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान पाकिस्‍तान ने 50वें ओवर में मैच जीत लिया।

238 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान महज 19 रन पर पाकिस्‍तान ने फखर जमां 9(10) का विकेट गंवा दिया था। ट्रेंट बोल्‍ट ने तीसरे ओवर में उन्‍हें माटिंन गुप्टिल के हाथों कैच आउट कराया। दूसरे सलामी बल्‍लेबाज इमाम उल हक 19(29) भी सस्‍ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। लोकी फर्ग्‍यूसन ने उन्‍हें गुप्टिल के हाथों कैच आउट कराया।

जिसके बाद बाबर आहम ने मोहम्‍मद हफीज 32(50) के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने साथ मिलकर 66 रन की अहम साझेदारी बनाई। पहले 10 ओवरों के बाद पाकिस्‍तान का स्‍कोर 43 रन था। हफीज और बाबर ने मिलकर टीम के स्‍कोर को 100 के पार पहुंचाया। 25वें ओवर में जब टीम का स्‍कोर 110 रन था, हफीज न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन का शिकार बने।

दोनों के बीच साझेदारी को तोड़ने के लिए विलियमसन खुद गेंदबाजी अटैक पर आए थे। अपने पहले ही ओवर में उन्‍होंने हफीज को लोकी फर्ग्‍यूसन के हाथों कैच आउट करवाया। जिसके बाद बाबर ने हैरिस सोहेल के साथ मिलकर मैच विनिंग 126 रन की साझेदारी बनाई। टीम जब जीत से दो रन दूर थी तब हैरिस को मार्टिन गुप्टिल ने शानदार डाइव लगाकर रनआउट कर दिया। ट्रेंट बोल्‍ट, लोकी फर्ग्‍यूसन और केन विलियमसन को एक-एक विकेट मिला।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *