शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 458 अंक नीचे


देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 458.07 अंकों की गिरावट के साथ 41,155.12 पर और निफ्टी (Nifty) 129.25 अंकों की गिरावट के साथ 12,119.00 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.51 अंकों की गिरावट के साथ 41,510.68 पर खुला और 458.07 अंकों या 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 41,155.12 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार (Business) में सेंसेक्स ने 41,516.27 के ऊपरी स्तर और 41,122.48 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.85 फीसदी), अल्ट्रा सीमेंट (0.75 फीसदी), टेक महिंद्रा (0.50 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.45 फीसदी) व एक्सिस बैंक (0.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- टाटा स्टील (4.31 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.37 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.51 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.42 फीसदी) व एचडीएफसी (2.25 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट रही और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 63.53 अंकों की गिरावट के साथ 15,759.01 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 4.43 अंकों की तेजी के साथ 14,850.39 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) 51.15 अंकों की गिरावट के साथ 12,197.10 पर खुला और 129.25 अंकों या 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 12,119.00 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार (Business) में निफ्टी (Nifty) ने 12,216.60 के ऊपरी और 12,107.00 निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से सिर्फ एक सेक्टर- स्वास्थ्य सेवाएं (1.43 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- धातु (3.25 फीसदी), दूरसंचार (1.75 फीसदी), बिजली (1.48 फीसदी), वित्त (1.34 फीसदी) व बैंकिंग (1.18 फीसदी)।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *