सिडनी की धुंध को देख ख्वाजा को आई भारत की याद


सिडनी में घरेलू मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को यहां धुंध के कारण देखने और सांस लेने में परेशनी हो रही है। शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में गहरी धुंध दिखी जिसका कारण न्यू साउथ वेल्स में झाड़ियों में लगी हुई आग है। क्वींसलैंड की कप्तानी कर रहे ख्वाजा को यह स्थिति देख भारत की याद आ गई।

द सिडनी मोर्निंग हेराल्ड ने ख्वाजा के हवाले से लिखा, “जब सुबह हम यहां पहुंचे तो मुझे भारत की याद आ गई। यहां सांस लेना मुश्किल हो रहा था, यहां काफी धुंध है। मैं सिर्फ पांच ओवर यहां रहा, लेकिन यह मेरे गले में अटक गई। मैं इस बात को देखकर हैरान रह गया कि गेंदबाज इतनी दूर से दौड़ कर कैसे आ रहे थे। बुरी स्थिति थी लेकिन ऐसा नहीं था कि खेलने लायक स्थिति न हो।”

भारत में अधिकतर यह समस्या दिल्ली में देखी जाती है जहां सर्दियों में दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता खराब हो जाती है। भारत और श्रीलंका के बीच 2017 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए मैच में यह समस्या हुई थी और श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर मास्क पहन कर आए थे।

इसी साल भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में खेले गए टी-20 मैच में भी इसी तरह के हालात थे। भारत के उत्तरी हिस्से में सर्दियां शुरू होने से पहले कई कारणों से प्रदूषण वाली भारी धुंध होती है। पंजाब और हरियाणा के किसानों के पराली जलाने की भी इस भूमिका होती है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ओकीफी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा स्थिति भारत से कहीं बदतर है और यह एक दिन में 80 सिगरेट पीने की तरह है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *