सेंसेक्स 35000 से नीचे बंद बंद हुआ, निफ्टी 10300 पर

मुंबई, – घरेलू शेयर बाजार में सत्र के आखिर में बिकवाली के दबाव के चलते सेंसेक्स करीब 46 अंक फिसलकर 35,000 के नीचे बंद हुआ, जबकि निफ्टी 10,300 के स्तर का बनाए रखने में कामयाब रहा।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 45.72 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 34915.80 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 10.30 अंक यानी 0.10 फीसदी फिसलकर 10,302.10 पर ठहरा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 206.78 अंकों की बढ़त के साथ 35168.30 पर खुला और 35233.91 तक उछला, लेकिन बाद में बिकवाली का दबाव आ जाने से सेंसेक्स 34,812.80 तक फिसला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र के मुकाबले 70.02 अंकों की तेजी के साथ 10382.60 पर खुला और 10401.05 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10267.35 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 18.44 अंकों यानी 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,055.28 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 93.69 अंकों यानी 0.75 फीसदी लुढ़ककर 12,380.75 पर बंद हुआ।

बीएसई के 30 शेयरों में से 14 शेयरों में तेजी रही जबकि 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे अधिक तेजी वाले पांच शेयरों में मारुति (2.77 फीसदी), नेस्ले इंडिया (2.73 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.42 फीसदी), अल्ट्रा टेक सीमेंट (1.27 फीसदी) और टाटास्टील (1.68 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे अधिक गिरावट वाले पांच शेयरों में पावरग्रिड (1.88 फीसदी), सनफार्मा (1.84 फीसदी), भारती एयरटेल (1.34 फीसदी), आईटीसी (1.32 फीसदी) और ओएनजीसी (1.21 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 11 में गिरावट रही जबकि आठ सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़त वाले पांच सेक्टरों में ऑटो (1.05 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.44 फीसदी), उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तुएं व सेवाएं (0.19 फीसदी), एफएमसीजी (0.18 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (0.18 फीसदी) शामिल रहे।

जबकि सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में तेल व गैस (1.51 फीसदी), उर्जा (1.30 फीसदी), टेलीकॉम (1.26 फीसदी), हेल्थकेयर (1.21 फीसदी) और पावर (0.80 फीसदी) शामिल रहे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *