सेंसेक्स 660 अंक और निफ्टी 195 अंक गिरा

वैश्विक बाजारों में बिकवाली और देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 660.63 अंक नीचे 36033.06 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.81 फीसदी नीचे 195.35 अंकों की गिरावट के साथ 10607.35 के स्तर पर बंद हुआ। आज बीएसई का बाजार पूंजीकरण 142 लाख करोड़ रुपये रहा।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज भारती एयरटेल, डॉक्टर रेड्डी और टाइचन के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में जी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फिन्सर्व, मारुति, हिंडाल्को, एसबीआई और पावर ग्रिड के शेयर शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें रियल्टी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, बैंक, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, मीडिया और ऑटो शामिल हैं।

आज शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 235.18 अंक यानी 0.64 फीसदी नीचे 36458.51 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.72 फीसदी यानी 77.65 अंकों की गिरावट के साथ 10725.05 के स्तर पर खुला था।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 99.36 अंक ऊपर 36693.69 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.44 फीसदी ऊपर 47.15 अंकों के उछाल के साथ 10815.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *