हॉकी : स्पेन में होने वाले यू-21 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम घोषित

हॉकी इंडिया (एचआई) ने स्पेन में आठ टीमों के बीच होने वाले टूनार्मेंट के लिए मंगलवार को अपनी अंडर-21 पुरुष टीम का ऐलान कर दिया है। यह टूनार्मेंट 10 जून से शुरू होगा, जिसमें नीदरलैंड्स, बेल्जियम, ग्रेट ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मेजबान देश हिस्सा लेंगे। जूनियर टीम का कप्तान मनदीप मोर को बनाया गया है। सुमन बेक को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

प्रशांत कुमार चौहान और पवन के रूप में दो गोलकीपर चुने गए हैं। टीम चयन पर हाई परफॉमेंस डायरेक्टर डेविड जॉन ने कहा, ‘टीम में चुने कई खिलाड़ियों को अच्छा-खासा अंतरार्ष्ट्रीय अनुभव है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आठ राष्ट्रों का यह अंडर-21 टूनार्मेंट उनके अनुभव में और इजाफा करेगा। जो टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं उन्हें देखकर पूरी उम्मीद की जा सकती है कि यह टूनार्मेंट कितना प्रतिस्पर्धी होगा।’

टीम:

गोलकीपर: प्रशांत कुमार चौहान, पवन।

डिफेंडर: मनदीप मोर (कप्तान), प्रतीप लाकड़ा, संजय, आकाशदीप सिंह (जूनियर), सुमने बेक (उप-कप्तान), परमनप्रीत सिंह।

मिडफील्डर: यशदीप सिंह, विष्णु कांत सिंह, रबिचंद्र सिंह मोइरांगथाम, मनिंदर सिंह, विशाल अंटिल।

फॉरवर्ड: अमनदीप सिंह, राहुल कुमार राजभर, शिवम आनंद, सुदीप चिरमाको, प्रभजोत सिंह।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *