150वीं जयंती पर याद की गईं कस्तूरबा गांधी

भोपाल।  कस्तूरबा गांधी की 150वीं जयंती का आयोजन  गांधी भवन के मोहनिया हॉल में किया गया। कार्यक्रम में कस्तूरबा द्वारा आजादी के आंदोलन में दिए गए योगदान को याद किया गया।

महात्मा गांधी पत्नी कस्तूरबा गांधी को लिखना सिखाना चाहते थे, मगर वह सफल नहीं हो सके, कस्तूरबा गांधी ने लिखना पुणे की यरवदा जेल में सीखा। उनकी गुरु थी, 14 साल की दशरी बाई। कस्तूरबा को लिखने में महत्वपूर्ण मदद देने वाली इस बालिका का धन्यवाद देते हुए गांधी ने कहा था कि जो मैं नहीं कर सका, वह एक बच्ची ने कर दिखाया।

बात 1932 की है, स्वदेशी आंदोलन करते हुए गुजरात के दक्षिणी हिस्से में बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी हुई। उसमें 14 साल दशरी बाई भी थी। उन्हें पुणे की यरवदा जेल भेजा गया. इसी जेल में कस्तूरबा गांधी भी कैद थी। जेल में जब दशरी से काम कराया जाता तो उन्हें उस पर दया आती थी।

गांधी के लिए कस्तूरबा का खत

चौधरी ने कहा कि उनकी मां ने जो किस्सा उन्हें सुनाया उसके मुताबिक, दशरी ने कस्तूरबा को लिखना सिखाया। कस्तूरबा एक पत्र गांधी जी को लिखना चाहती थी, उन्होंने दशरी से कहा कि तुम लिख दो, इस पर दशरी ने इंकार कर दिया और कहा कि लिखें आप मैं उसमें सुधार जरूर कर दूंगी। कस्तूरबा ने पत्र लिखा, उसमें सुधार दशरी ने किया और गांधी जी को भेज दिया।

चौधरी के मुताबिक, गांधी जी के पास जब पत्र पहुंचा और उन्होंने जवाब दिया तो उसमें लिखा कि इस पत्र में लिखावट बदली लग रही है, किसने लिखा है, कस्तूरबा ने अपना बताया तो गांधी जी का सवाल था कि लेखनी बदली लग रही है, तो कस्तूरबा ने दशरी से लिखना सीखने की बात कही। इस पर गांधी जी ने कस्तूरबा को लिखा जो काम मैं नहीं कर पाया, उसे बच्ची ने कर दिया।

चौधरी कहते हैं कि, अफसोस इस बात का है कि गांधी ने जिस भारत की कल्पना की थी, वह आज तक नहीं बन पाया है। गांधी चाहते थे कि देश के कमजोर से कमजोर आदमी को लगे कि सत्ता उसकी है, मगर ऐसा नहीं हो पाया. वास्तव में जिस वर्ग का शासन होना चाहिए था, उस पर कोई और शासन कर रहा है।

देश में बढ़ रहे जातिवाद, सांप्रदायिक हिंसा से चौधरी व्यथित हैं। उनका कहना है कि राजनीतिक दल आज अपने लाभ के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। गांधी कभी भी जातिवाद, संप्रदाय के पक्षधर नहीं थे। उन्हें तो इसी के चलते शहीद होना पड़ा. वे कभी नहीं चाहते थे कि देश का बंटवारा हो और पाकिस्तान बने। नेताओं की संपत्ति बढ़ रही है, संवेदनशीलता कम हो रही है और प्रबंधन का जोर है. यह स्थितियां देश के लिए किसी भी सूरत में अच्छी नहीं है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *