5 अप्रैल को रिलीज होगी “नो फादर्स इन कश्मीर”

”सभी सोचते हैं कि वह कश्मीर को जानते हैं”- नो फादर्स इन कश्मीर की टैग लाइन, जिसकी कहानी दो कश्मीरी युवाओं पर आधारित है जो वहां के हालात से भरी हैं। आखिरकार 8 महीने की जद्दोजेहद के बाद ऑस्कर नॉमिनेटेड डायरेक्टर अश्विन कुमार को फिल्म की रिलीज  की अनुमति मिल गई है।

मुंबई। ऑस्कर नॉमिनेटेड डायरेक्टर अश्विन कुमार की फिल्म नो फादर्स इन कश्मीर से सेंसर बोर्ड ने बैन हटा दिया है। इसके साथ ही इसके रिलीज की तारीख भी घोषित कर दी गई।

इससे पहले, सेंसर बोर्ड ने यह कहकर फिल्म को बैन कर दिया था कि इसमें नफरत, न्यूडिटी और हिंसा को बढ़ावा देने वाला कंटेंट है। हालांकि, फिल्म की टीम ने हिम्मत नहीं हारी और सेंसर बोर्ड से लंबी लड़ाई चली। तकरीबन 8 महीने के बैन के बाद आखिरकार सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट देकर फिल्म से बैन हटा दिया है। अब यह फिल्म अगले महीने 5 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है।

फिल्म के पोस्टर का टैगलाइन है- ”सभी सोचते हैं कि वह कश्मीर को जानते हैं।” फिल्म की कहानी दो टीनएजर्स की लव स्टोरी पर आधारित है जो कश्मीर में पिता के खोने के रहस्य को उजागर करने की कोशिश करते हैं। जानकारी के अनुसार फिल्म आशा, शांति और मानवता की भावनाएं और कश्मीर की एक स्थायी कहानी बताएगी. डायरेक्टर अश्विन की शॉर्ट फिल्म लिटिल टेररिस्ट को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। इसके अलावा अश्विन की इंशाअल्लाह फुटबॉल, इंशाअल्लाह को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *