खेलों में भारत का परचम: शूटिंग, शॉटपुट और फुटबॉल में दिखाया दम खेलों में भारत का परचम: शूटिंग, शॉटपुट और फुटबॉल में दिखाया दम


शनिवार 31 अगस्त का दिन भारतीय खेल जगत के लिए बेहद शानदार रहा. रियो डि जेनेरो में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में जहां यशस्विनी सिंह देसवाल ने भारत के लिए तीसरा गोल्ड जीता, तो दूसरी तरफ तेजिंदर पाल सिंह ने चेक रिपब्लिक में शॉटपुट में सिल्वर मेडर जीता.

लेकिन दमदार शनिवार इसी पर नहीं रुका. कल्याणी में चल रहे SAFF अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत ने नेपाल को 7-0 से हराकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया.

महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 22 साल की यशस्विनी सिंह देसवाल ने ये सफलता हासिल की. इसके साथ ही भारत ने टोक्यो 2020 के लिए शूटिंग में नौवां कोटा हासिल कर लिया है. यशस्विनी का वर्ल्ड कप में ये पहला गोल्ड मेडल है.

देसवाल की जीत के साथ ही भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए निशानेबाजी में 9वां कोटा हासिल कर लिया है. देसवाल से पहले अभिषेक वर्मा, सौरभ चौधरी, मनु भाकर, संजीव राजपूत, राही सरनोबत, दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मुदगिल, अपूर्वी चंदेला ने भारत के लिए पिछले 8 कोटा हासिल किए थे.

तेजिंदर पाल सिंह तूर ने दिलाया चेक में भारत को सिल्वर
चेक रिपब्लिक के डेसिन में जारी वी कोची मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में शनिवार को एशियन गेम्स चैंपियन तजिंदर पाल सिंह ने शॉटपुट का सिल्वर मेडल जीता. अपने तीसरे प्रयास में वे 20.09 मीटर की दूरी हासिल करने में कामयाब रहे. हालांकि यह उनके बेस्ट से कम रहा. चेक रिपब्लिक के थॉमस स्टानेक ने 20.86 मीटर की दूरी हासिल कर प्रतियोगिता का गोल्ड जीता.

SAFF की सबसे सफल टीम बनी इंडिया
साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन अंडर-15 चैंपिनयशिप के फाइनल में नेपाल को 7-0 से हराने के बाद इंडियन फुटबाॉ टीम इस प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम बन गई है. 2013 और 2017 में भी भारत ने यह टूर्नामेंट जीता था. पिछला टूर्नामेंट बांग्लादेश ने जीता था. भारत ने इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश को 4-0 से धो दिया था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *