US Open 2019: युवा और अनुभव के बीच खिताबी जंग, सेरेना का होगा 19 वर्षीय बियांका एंड्रस्कू से सामना


यूएस ओपन 2019 के फाइनल में कनाडा की बियांका एंड्रस्कू का सामना 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स से होगा । यह मुकाबला 8 सितंबर को खेला जाएगा। बता दें कि दोनों खिलाड़ियों के दरमियान युवा और अनुभव की जंग होगी। बता दें कि यूजीनी बूचार्ड के बाद 19 साल की एंड्रस्कू ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनने वाली कनाडा की दूसरी महिला खिलाडी़ हैं ।

माना जा रहा है कि अगर वह सेरेना के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल हो जाती हैं तो मारिया शारापोवा के बाद यह खिताब हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगी। एक तरह से इतिहास गढ़ने का पूरा मौका होगा। बता दें कि मारिया शारापोवा ने 2006 में अमेरिकी ओपन जीता ।

बता दें कि दूसरी ओर सेरेना सितंबर 2017 में मां बनने के बाद अपने ग्रैंड स्लैम खिताब से सिर्फ एक कदम दूर हैं । सेरेना अब तक 23 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं अगर वह एक बार और खिताब जीतती हैं तो ऑस्ट्रेलिया के मार्गेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी कर लेंगी।

बता दें कि सेरेना ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब अपने नाम करने के बाद से कोई ग्रैंड स्लैम अपने नाम नहीं किया है।

वहीं सेरेना 2014 के बाद से यूएस ओपन नहीं जीत पाई हैं । यह उनके पास सूखा खत्म करने का मौका होगा। गौरतलब है कि सेरेना ने पहली बार 1998 में यूएस ओपन खेला था वे 1999 में विजेता बनी थीं। वे 2002, 2008,2012 और 2014 में भी विजेता रहीं। बीते यूएस ओपन के फाइनल में उन्हें जापान की नाओमी ओसाका ने मात दी थी । सेरेना फाइनल मुकाबले में अंपायर के साथ बदसलूकी को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *